मारुति सुजुकी ऑल्टो ने पूरे किए 20 साल, 40 लाख से ज्यादा बिके यूनिट्स, लगातार 16 साल रही नंबर वन

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो ने पूरे किए 20 साल, 40 लाख से ज्यादा बिके यूनिट्स, लगातार 16 साल रही नंबर वन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 14, 2020-11:50 AM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी की बैस्ट हैचबैक कार ऑल्टो ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान इस कार के 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो भारत में बिकने वाली किसी भी गाड़ी से ज्यादा है। मारुति सुजुकी का कहना है कि "20 वर्षों से ऑल्टो ने देश के युवाओं की बदलती आकांक्षाओं को समझा और खुद को उसके अनुसार तैयार किया है। बीते दो दशकों में ऑल्टो में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं और कंपनी ने कई बार इस कार को अपग्रेड किया है।"

वहीं मारुति के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि "16 वर्षों से यह कार देश में नंबर वन रही है। इस कार ने हमेशा अपने बदलाव से लोगों को चौंकाया है।" श्रीवास्तव ने कहा कि "2019-20 में ऑल्टो खरीदने वाले 76 पर्सेंट ग्राहक ऐसे थे, जिनकी पहली गाड़ी यह है। यह आंकड़ा मौजूदा वर्ष में 84 पर्सेंट तक हो सकता है।"

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने इस कार को सन् 2000 में लॉन्च किया था। इस गाड़ी का 2008 में बिक्री का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया था। इसके बाद 2016 में 30 लाख और अब 2020 में यह 40 लाख हो गया है।

घरेलू मार्केट में बिक्री के साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी को 40 अन्य देशों में भी निर्यात किया है। इनमें लैटिन अमेरिकी, अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देश शामिल हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News