2 घंटे का बैटरी बैकअप देंगे pTron के सस्ते ब्लूटुथ ईयरबड्स

  • 2 घंटे का बैटरी बैकअप देंगे pTron के सस्ते ब्लूटुथ ईयरबड्स
You Are HereGadgets
Wednesday, December 18, 2019-4:36 PM

गैजेट डैस्क: हैदराबाद की ऑडियो उपकरण निर्माता कम्पनी pTron ने सबसे सस्ते Bassbuds Lite ईयरबड्स लांच कर दिए हैं। ये ईयरबड्स ब्लूटुथ 5.0 तकनीक को सपोर्ट करते हैं। इनमें 10mm का डायनेमिक ड्राइवर लगा है जो काफी अच्छी साउंड क्वालिटी देता है। इन्हें अमेजन पर 899 रुपये की कीमत में व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध किया गया है। इसके साथ कम्पनी 1 साल की वारंटी भी देगी।

PunjabKesari

कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स महज 1.5 घंटे में चार्ज हो जाएंगें और इनसे 2 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा। pTron Bassbuds Lite ईयरबड्स के साथ 400mAh का टार्जिंग केस मिलेगा जिसमें रखने के बाद ये चार्ज होना शुरू हो जाएंगे।

PunjabKesari

दोनों बड्स में बटन दिए गए हैं जिनकी मदद से आप गूगल असिस्टेंट और एप्पल सीरी को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा कॉल को रिसीव करने की भी ऑप्शन मौजूद है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News