यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई नया ब्लूटूथ स्पीकर

  • यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई नया ब्लूटूथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Friday, October 16, 2020-12:44 PM

गैजेट डैस्क: भारत की गैजेट एक्सैसरीज़ निर्माता कंपनी यू एंड आई (U&i) ने अपना नया पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर लॉन्च कर दिया है। इसे बेमबू (BAMBOO) नाम दिया गया है जोकि काफी हल्का स्पीकर है। कंपनी ने इस स्पीकर का वजन सिर्फ 75.5 ग्राम बताया है और दावा किया है कि यह वायरलेस स्पीकर बेहतर साउंड क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ देता है। यह स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 तकनीक पर काम करता है और इसे 10 मीटर की दूरी से ऑपरेट किया जा सकता है।

इस स्पीकर की कीमत 2,199 रुपये है और यह गोल्ड, ब्लैक, सिल्वर, रेड और ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।

स्पीकर में लगी है 600mAh की बैटरी

कंपनी ने बताया है कि इस स्पीकर में 600mAh की बैटरी लगी है जिसे कि फुल चार्ज करने पर इसे 4 घंटे तक लगातार इस्तेमाल में लाया जा सकता है। कॉलिंग करने के लिए इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है और इसमें TF कार्ड स्लॉट और USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। इस स्पीकर की आउटपुट 3 वॉट की है।


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News