Friday, October 16, 2020-1:55 PM
गैजेट डैस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपने गैलेक्सी F41 स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन को 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी F41 दो वेरियंट्स में उपलब्ध हुआ है। इसके 6GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है और इसके 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,499 रुपये में उपलब्ध किया गया है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन्स (फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक) में खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy F41 की स्पैसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले
|
6.4 इंच की फुल HD+, सुपर AMOLED
|
प्रोसैसर
|
Exynos 9611
|
रैम
|
6 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
64जीबी/128 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10
|
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
|
64MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 5MP
|
फ्रंट कैमरा
|
32MP
|
बैटरी
|
6000mAH (15W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)
|
कनैक्टिविटी
|
4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी
|
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh