शाओमी ने लॉन्च किया 20 वॉट का वायरलैस फास्ट चार्जर

  • शाओमी ने लॉन्च किया 20 वॉट का वायरलैस फास्ट चार्जर
You Are HereGadgets
Monday, November 11, 2019-10:37 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने 20 वॉट के वायरलेस फास्ट चार्जर को लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत है कि यह फोन को लैंडस्केप और वर्टिकल दोनों पोजीशन्स में आसानी से चार्ज कर सकता है। इस वायरलैस चार्जर को सबसे पहले चीन में 99 चीनी युआन (करीब 1008 रुपए) कीमत के साथ उपलब्ध किया जाएगा। हालांकि शुरुआत में कम्पनी ने इस पर डिस्काउंट देते हुए इसे 79 चीनी युआन (करीब 805 रुपए) में उपलब्ध करने का फैसला लिया है। बिक्री के लिए यह चार्जर चीन में 11 नवंबर यानी कि आज से उपलब्ध होगा।

PunjabKesari

इस चार्जर को नीचे से सर्कुलर बेस डिजाइन दिया गया है वहीं उपर की तरफ से यह एक पावर बैंक की तरह ही लगता है। शाओमी का यह नया 20W वायरलैस चार्जर Qi वायरलैस चार्जिंग तकनीक पर काम करेगा। इसके जरिए iPhone और सैमसंग गैलेक्सी नोट को चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह हर एक डिवाइस के लिए अलग-अलग हो सकता है। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News