Tata Sky ने बदले अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स, अब ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा

  • Tata Sky ने बदले अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स, अब ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा
You Are HereGadgets
Sunday, November 10, 2019-5:45 PM

गैजेट डैस्क: DTH मार्केट में अपना नाम बनाने के बाद Tata Sky अब ब्रॉडबैंड सेग्मेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। टाटा स्काई ने अपने ब्राडबैंड प्लान्स में बदलाव करते हुए 100Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड बिनी किसी डाटा लिमिट (FUP) के देने का फैसला किया है।

  • ब्राडबैंड प्लान्स में बदलाव करने के बाद अब टाटा स्काई का सीधा मुकाबला रिलायंस JioFiber और एयरटैल Xstream Fibre जैसे इंटरनैट सर्विस प्रोवाइडर्स से है। 

PunjabKesari

क्या है Tata Sky के नए प्लान्स में खास

टाटा स्काई के 1100 रुपए वाले प्लान में अब 100 Mbps की डाटा स्पीड कम्पनी मुहैया करवाएगी, साथ ही इसमें किसी प्रकार की डाटा लिमिट भी नहीं दी गई होगी। आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत पहले 1,599 रुपए प्रति महीना थी।

  • वहीं, टाटा स्काई ने 50 Mbps की स्पीड वाले प्लान की कीमत भी 1,249 रुपए से घटाकर 1,000 रुपए कर दी है। इसके अलावा कम्पनी ने 25 Mbps की स्पीड वाले प्लान की कीमत भी 999 रुपए से घटाकर 900 रुपए कर दी है। टाटा स्काई ने बताया है कि जो ग्राहक लॉन्ग टर्म प्लान लेते हैं उन्हें राउटर और इंस्टॉलेशन की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी।
     

Edited by:Hitesh

Latest News