Monday, December 2, 2019-5:36 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने FM रेडियो वाला पावरबैंक ग्लोब्ली लांच किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यूजर फोन को चार्ज करते समय इसमें गानें भी सुन सकता है। रेडियो वाले पावरबैंक की कीमत 138 चीनी युआन (करीब 1,408 रुपये) है। इसे ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।
रेट्रो डिजाइन
डिजाइन की बात की जाए तो कम्पनी ने इसके डिजाइन को रेट्रो लुक दी है। वहीं पहली बार पावर बैंक में रेडियो जैसा फीचर भी देखने को मिला है। इसे स्किन-फ्रेंडली प्लास्टिक से तैयार किया गया है।
10,000 mAh की बैटरी
इस पावर बैक में 10,000 mAh की क्षमता वाली बैटरी लगी है। फोन को चार्ज करने के लिए इस पावर बैंक में दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह डिवाइस फोन को 2.1A करंट के साथ 5V पर चार्ज करती है।
- कम्पनी ने दावा किया है कि यह पावरबैंक एक बार फुल चार्ज हो कर यह आईफोन एक्स को तीन बार फुल चार्ज कर देगा।
Edited by:Hitesh