16 इंच की स्क्रीन के साथ मैकबुक प्रो लांच, जानें कीमत और फीचर्स

  • 16 इंच की स्क्रीन के साथ मैकबुक प्रो लांच, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, November 14, 2019-11:28 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने 15 इंच स्क्रीन साइज वाले मैकबुक के लाइनअप को खत्म करते हुए 16 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले मैकबुक प्रो को लॉन्च कर दिया है। इसमें कम्पनी ने बटरफ्लाई स्विच कीबोर्ड की जगह नया मैजिक कीबोर्ड शामिल किया है। वहीं इसकी परफोर्मेंस को भी मौजूदा मॉडल से 80 प्रतिशत तक बेहतर किया गया है। 

PunjabKesari

  • नए 16-इंच MacBook Pro की कीमत 2,399 डॉलर से शुरू होती है, जोकि भारत में 1,99,900 रुपए बनती है। इस मॉडल में core i7 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज ग्राहक को मिलेगी। 
  • वहीं core i9 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज स्पेस के साथ आने वाले मैकबुक प्रो की कीमत भारतीय बाजार में 2,39,900 रुपए रखी गई है। नए MacBook Pro को देशभर में एप्पल ऑथराइज्ड रीसेलर्स से खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

MacBook Pro 16-इंच के कुछ चुनिंदा फीचर्स

  1. नए मैकबुक प्रो में 8-core प्रोसेसर के अलावा 8 टीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। वहीं 64 जीबी तक रैम को भी एक्टैंड किया जा सकता है। हालांकि, इंडियन वर्जन के लिए कस्टमाइजेबल स्टोरेज और रैम की ऑप्शन नहीं दी गई है। 
  2. एप्पल का कहना है कि MacBook Pro को प्रफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें हाई-एंड स्पैसिफिकेशंस दिए गए हैं। 
  3. इसमें खास 3072x1920 रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले लगी है जो 226 ppi (पिक्सल्स पर इंच) को सपोर्ट करती है। 
  4. ग्राफिक्स के लिए नए मैकबुक प्रो में AMD Radeon Pro 5000M सीरीज ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है। 
  5. अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सिक्स-स्पीकर साउंड सिस्टम की सपोर्ट, लंबी बैटरी लाइफ, टच बार, टच आईडी, फोर्स टच ट्रैकपैड और एप्पल T2 सिक्यॉरिटी चिप दी गई है।

Edited by:Hitesh

Latest News