338 करोड़ में खरीदी गई 56 साल पुरानी Ferrari, चमक नई जैसी

  • 338 करोड़ में खरीदी गई 56 साल पुरानी Ferrari, चमक नई जैसी
You Are HereGadgets
Monday, August 27, 2018-7:01 PM

ऑटो डेस्क- सुपरकार निर्माता कंपनी फरारी का नाम दुनियाभर में अपनी लग्जरी कारों को लेकर प्रसिद्व है। वहीं फरारी की एक क्लासिक कार ने नीलामी में नया रिकॉर्ड हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक 1962 फरारी 250 GTO कैलिफोर्निया के मोंटेरी में RM-Sotheby नीलामी में 48,405,000 डॉलर (करीब 338 करोड़ रुपए) में नीलाम हुई है। इस नीलामी ने सबसे महंगी नीलाम हुई कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

PunjabKesariवहीं इस हफ्ते से पहले नीलामी में केवल 8 कारें ऐसी थी जो 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा बिकी हैं, लेकिन पिछले दो दिनों में तीन कारें ऐसी थी जो एलाइट क्लब में शामिल हुई हैं। इसमें तीसरी कार 1963 एस्टन मार्टिन DP215 GT कॉम्पिटिशन प्रोटोटाइप है जो 21.255 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई है।

PunjabKesariअापको बता दें कि नया रिकॉर्ड (फरारी 250 GTO #3413GT) पिछले 18 वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व मुख्य सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट डॉ, ग्रेग व्हिटन द्वारा स्वामित्व में है। इससे पहले वर्ष 2014 के दौरान 38.115 डॉलर में यही 56 साल पुरानी कार नीलाम हुई थी।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News