1.45 करोड़ में नीलाम हुई 1968 प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 बाइक

  • 1.45 करोड़ में नीलाम हुई 1968 प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 बाइक
You Are HereGadgets
Sunday, March 11, 2018-3:42 PM

जालंधर- हाल ही में 1968 प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 बाइक की नीलामी हुई है और इसकी बोली जिसकी नीलामी में 1,61,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (GBP) लगभग (1.45 करोड़ रुपए) बोली लगी। इस बोली के साथ ही ये मोटरसाइकल नीलामी में बिकने वाली सबसे कीमती जापानी मोटरसाइकल बन गई है। बता दें कि इस मोटरसाइकल को यूरोप में पहली बार 5 अप्रैल 1969 को ब्राइटन मोटरसाइकल शो में पेश किया गया था।

 

PunjabKesari

 

बाइक स्पेसिफिकेशन्स 

इस बाइक का इंजन और फ्रेम नंबर CB750-2110 है और इसे 4 मार्च 2018 को H&H क्लासिक ऑक्शन के बैनर तले ब्रिटिश नेशनल मोटरसाइकल म्यूज़ियम में बेचा गया है। वहीं ऑक्शन हाउस की मानें तो 1968 होंडा CB750 के किसी भी पुर्ज़े को इसके प्रोडक्शन मॉडल में नहीं लगाया गया है और इसे 35 सालों से बेहद सम्भाल कर रखा गया है।


बता दें कि नीलामी में सबसे महंगी बोली वाली जापानी मोटरसाइकल का पिछला रिकॉर्ड 1962 होंडा CR72 प्रोडक्शन रेसर के नाम था। इसे 2009 में हुए लास वेगस ऑक्शन में 1,30,000 GBP में बेचा गया था जो इंडियन करंसी में 1.1 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा है। 


Latest News