Audi RS6 को 323 Km/h से चलाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर वीडियो देख पुलिस ने भेजा जेल!

  • Audi RS6 को 323 Km/h से चलाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर वीडियो देख पुलिस ने भेजा जेल!
You Are HereGadgets
Monday, June 15, 2020-6:31 PM

ऑटो डैस्क: कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के लोग इस महामारी को हराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस बीमारी के डर से दूर अपने शौक को तवज्जो देने में लगे हुए हैं। हाल ही में एक मामले सामने आया है जिसमें अमेरिका की सड़क पर लॉकडाउन के दौरान बिना किसी डर के 323 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ी दौड़ाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने ऑडी आरएस6 को सड़क पर दौड़ा कर खुद की और अन्य लोगों की जान खतरे में डाली है। इन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जहां से वे पकड़े गए।

 

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना यूके के वेस्ट ससेक्स में एम23 मोटरवे पर हुई थी। यहां राष्ट्रीय गति सीमा महज 70mph यानी 112 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है, लेकिन यह कार इस सीमा से तीन गुणा तेज दोड़ रही थी और चालक इसे सिर्फ एक हाथ का उपयोग कर चला रहा था। जबकि वह अपने दूसरे हाथ से वीडियो बना रहा था। वायरल हुई वीडियो में ऑडी 61 मील प्रति घंटे से 116 मील प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पांच किलोमीटर तक दौड़ती है और इसके बाद स्पीडोमीटर 201mph तक पहुंच जाता है। फिलहाल दोनों आरोपी 38 साल के हैं और उनमें से एक को रिहा कर दिया गया है, जबकि दूसरा अब 9 जुलाई तक जमानत पर बाहर है।


Edited by:Hitesh

Latest News