649cc के पावरफुल इंजन के साथ Kawasaki ने भारत में लॉन्च की नई 2018 Versys

  • 649cc के पावरफुल इंजन के साथ Kawasaki ने भारत में लॉन्च की नई 2018 Versys
You Are HereGadgets
Wednesday, November 15, 2017-6:12 PM

जालंधरः जापान की वाहन निर्माता कम्पनी कावासाकी ने अपने नए एडवेंचरर टूरर मोटरसाइकिल 2018 Versys 650 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल की यहां कीमत 6.50 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसकी प्री-बुकिंग्स आज से शुरू हो गई हैं। कम्पनी ने कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। 

 

इंजन -

इस एडवेंचरर टूरर मोटरसाइकिल को ग्रीन और ब्लैक कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। इस मोटरसाइकिल में लिक्वड कूल्ड 649cc का पैरल ट्विन इंजन लगा है जो 8500 rpm पर 68bhp की पावर व 64 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ लैस किया गया है। 

सेफ्टी का रखा गया खास ध्यान -

इस मोटरसाइकिल में अडजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कन्सोल दिया गया है जो डिजिटल गेयर पोजीशन इंडिकेटर को शो करता है। 2018 Versys 650 में सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है। इसके रियर में ABS के साथ 250mm की डिस्क ब्रेक दी गई हैं वहीं इसके फ्रंट में दो 300mm साइज की बड़ी डिस्क ब्रेक्स लगी हैं जो तेज रफ्तार पर भी मोटरकसाइकिल को आसानी से रोकने में मदद करेंगी। 


Latest News