A11X चिपसेट के साथ पेश हो सकता है एप्पल  iPad Pro

  • A11X चिपसेट के साथ पेश हो सकता है एप्पल  iPad Pro
You Are HereGadgets
Wednesday, November 15, 2017-4:30 PM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल ने इस साल iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को लांच किया था, जिसमें नया चिपसेट A11 Bionic इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह एप्पल का पहला चिपसेट होगा, जिसमें आठ CPU कोर होगा और इसे बिल्ट करने के लिए TSMC 7nm तकनीक प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इस नए ऑक्टा-कोर CPU को तीन पावरफुल Monsoon कोर और पांच efficient Mistral कोर के साथ पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि अगले साल की पहली तिमाही में इसकी शिपिंग शुरू की जा सकती है।

 
 
वहीं, ताइवान के निर्माता लेटेस्ट साल में एप्पल के सभी SoC के निर्माण के लिए जिम्मेदार है। क्लोज रिलेशन के कारण ही Cupertino ने चिप्स विकसित करने के लिए TSMC को चुना है। उम्मीद है कि A11X को वह 7nm के साथ पेश किया जाएगा और A12 चिपसेट को सितंबर 2018 में पेश किया जा सकता है। 
 


Latest News