लांच हुअा Ciaz का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें कीमत और फीचर्स

  • लांच हुअा Ciaz का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Monday, August 20, 2018-5:33 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सियाज के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लांच कर दिया है। नई Ciaz पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी। जिसमे Ciaz पेट्रोल हाइब्रिड, Ciaz डीजल हाइब्रिड और Ciaz पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड ऑटो मैटिक जैसे मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने अपनी इस को कुल 11 वेरियंट्स में पेश किया है जिसमें इसकी शुरुअाती कीमत 8.19 लाख रुपए है। नई मारुति सियाज में फ्रंट लुक को नए ग्रिल डिजाइन से रिवाइज किया गया है और यह ग्रिल क्रोम स्ट्रिप से लैस है। इसमें री-डिजाइन्ड हेडलैम्प्स हैं। वहीं प्रॉजेक्टर हेडलैम्प यूनिट में हॉरिजॉन्टल एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें हैं, जबकि फ्रंट बंपर को सर्कुलर फॉग लैम्प्स से अपडेट किया गया है।

PunjabKesariइंजन

नई सियाज में 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन है जोकि 6,000 आरपीएम पर 103 बीएचपी का पावर और 4,400 आरपीएम पर 138 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 4 सिलिंडर मोटर से लैस इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के आॅप्शन हैं। वहीं इसके डीजल मॉडल में 1.3-litre DDiS इंजन है जो कि 89 बीएचपी का पावर और 200 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को मारुति के SHVS हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है।

PunjabKesariमाइलेज

कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन का माइलेज 21.56 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। इसके आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन का माइलेज 21.28 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। वहीं डीजल मॉडल 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

PunjabKesariशानदार इंटीरियर

नई सियाज के इंटीरियर को काफी शानदार बनाया है जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को 4.2 इंच टीएफटी स्क्रीन, अडिशनल इंफॉर्मेशन और नए कलर से अपडेट किया गया है। वहीं टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में पहले से बेहतर म्यूजिक सिस्टम, नैविगेशन, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन इंटिग्रेशन है।

PunjabKesariफीचर्स

कंपनी ने अपनी इस कार में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है। कार में पुश/स्टार्ट स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक मिरर्स, कीलेस एंट्री, आॅटो एसी, रियर एसी वेंट्स, सेंटर आर्म रेस्ट, ड्राइवर हाइट अजस्टमेंट, आॅटोमैटिक हेडलैम्प्स को शामिल किया गया है।

PunjabKesariसुरक्षा का खासा ख्याल 

इसके अलावा कार में कंपनी ने सुरक्षा का खासा ख्याल रखा है। कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम है, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी आदि फीचर दिए गए हैं। 

PunjabKesari

 

 


Edited by:Jeevan

Latest News