लांच से पहले सामने अाई BMW G 310 R बाइक की अहम जानकारी

  • लांच से पहले सामने अाई BMW G 310 R बाइक की अहम जानकारी
You Are HereGadgets
Monday, July 9, 2018-9:40 AM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई BMW की 2019 G 310 R बाइक के बारे में एक नई खबर सामने अाई है। बताया जा रहा है कि इस बाइक को रेसिंग रेड कलर में पेश किया जा सकता है। रेड रेसिंग कलर के अलावा इसमें HP मोटरस्पोर्ट कलर ऑप्शन दिया गया है जोकि पर्ल वाइट फिनिशिंग के साथ आता है। इसमें अब ब्लू मेटैलिक कलर का विकल्प नहीं होगा। वहीं इस बाइक के फीचर्स को खुलासा पहले ही हो चुका है। बता दें कि BMW G 310 R  हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था।

 

BMW G 310 R

अापको जानकारी के लिए बता दें कि BMW G 310 R एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है। BMW G301R बाइक में सिंगल सिलिंडर पर काम करने वाला लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है ​जो 9500 आरपीएम पर 34 बीएचपी की ताकत और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही इस मोटरसाइकिल को 6 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

PunjabKesari

 

सस्पेंशन -

इस बाइक के फ्रंट में नॉन अडजस्टेबल 41मिलीमीटर के फॉर्क और पीछे की तरफ एक स्विंग माउंटेड मोनोशॉक मौजूद है।

 

ब्रेकिंग -

ब्रेकिंग की बात की जाए तो इसमें 300mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक दी जाएगी और रियर में 240 मिलीमीटर की डिस्क ब्रेक मौजूद होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक में एबीएस सिस्टम भी दिया जाएगा।


Latest News