EICMA 2018: होंडा CBR650R और CB650R हुई पेश, दमदार इंजन के साथ मिलेगा नया डिजाइन

  • EICMA 2018: होंडा CBR650R और CB650R हुई पेश, दमदार इंजन के साथ मिलेगा नया डिजाइन
You Are HereGadgets
Thursday, November 8, 2018-12:27 PM

ऑटो डेस्क- EICMA 2018 के दौरान वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी 2019 CB650R और CBR650R बाइक्स को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक्स को नए डिजाइन और दमदार इंजन के साथ पेश किया है। नई 2019 होंडा CBR650R में नई चैसी, फ्यूट टैंक और फुटरेस्ट डिजाइन दी गई है जो इसे काफी अाकर्षक बना रही है। होंडा ने इन दोनों बाइक्स में एक समान इंजन को शामिल किया है। हालांकि इन दोनों बाइक्स की कीमत और लाचिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariइंजन

कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में 649cc, इन-लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया है जो 93 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CBR650R में स्टैंडर्ड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

PunjabKesariCB650R की बात करें तो इसमें नियो स्पोर्ट्स कैफे डिजाइन स्टाइल को शामिल किया गया है। वहीं इस बाइक को 2019 के मध्य में लांच करेगी। वहीं मौजूदा CBR650F के मुकाबले नई CBR650R का वजन 5.6 kg हल्का किया गया है और इसका वजन 208 kg है। इसका डिजाइन पूरी तरह स्पोर्टी है और CBR650F से ज्यादा आक्रामक लगती है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News