ड्यूल डिस्प्ले के साथ Samsung ने उठाया फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा

  • ड्यूल डिस्प्ले के साथ Samsung ने उठाया फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा
You Are HereGadgets
Thursday, November 8, 2018-12:55 PM

गैजेट डेस्क- लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसे वर्टिकली फोल्ड किया जा सकेगा। कंपनी ने अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.3 इंच का मेन डिस्प्ले दिया है, जिसे फोल्ड कर 4.6 इंच का किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने इस खास स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का खुलासा न्यूयॉर्क में चल रही सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस (SDC 2018) में किया है।

PunjabKesari

खास फीचर

कंपनी ने कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया है कि इस फोन में सिंगल यूआई (यूजर इंटरफेस) का इस्तेमाल किया है। सैमसंग के मुताबिक, एक ही यूआई होने की वजह से इस फोन में यूजर्स मल्टीटास्किंग आसानी से कर सकेंगे और इसे टैबलेट के रूप में इस्तेमाल करने पर एक बार में तीन ऐप्स को खोला जा सकेगा। वहीं, सैमसंग के फोल्डेबल 7.3 इंच के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1536X2152 है, जबकि 4.6 इंच के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 840X1960 है। 

PunjabKesariFlexPai

अापको बता दें कि इससे पहले Royole कंपनी ने दुनिया का पहला स्मार्टफोन FlexPai लॉन्च किया है। इस फोन में भी 7.8 इंच का डिस्प्ले है, जिसे फोल्ड कर 4 इंच का फोन बनाया जा सकता है।

PunjabKesari

 

लॉन्चिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अगले साल गैलेक्सी-सीरीज की 10वीं सालगिरह के मौके पर Galaxy S10 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस फोन की लॉन्चिंग के बाद ही फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी इसकी लॉन्चिंग के बाद ही सामने अाएगी। 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News