नोकिया 6.1 प्लस में जल्द वापस आएगा यह सबसे काम का फीचर

  • नोकिया 6.1 प्लस में जल्द वापस आएगा यह सबसे काम का फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, November 8, 2018-12:55 PM

गैजेट डैस्क : HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कम्पनी नोकिया ने 6.1 प्लस स्मार्टफोन को अगस्त के महीने में लॉन्च किया था। कुछ दिनों के भीतर ही इस स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज़ कर दिया गया। फोन को अपडेट करने के बाद जहां सिस्टम स्टैबिलिटी में सुधार हुआ, वहीं यूजर्स ने एक ऐसे फीचर के गायब होने की जानकारी दी जो इस स्मार्टफोन को खास बना रहा था। यूजर्स का कहना था कि नोकिया 6.1 प्लस को अपडेट करने के बाद फोन में नॉच फीचर को डिसेबल करने वाला 'Hide the notch' ऑप्शन गायब हो गया है। जिस वजह से यूजर्स काफी निराश थे।

PunjabKesari

खुशखबरी है कि यह फीचर अब दोबारा से नोकिया 6.1 प्लस में वापस आ रहा है। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एड्रॉयड पाई की लेटैस्ट अपडेट देनी शुरू कर दी है जिसके जरिए नॉच डिस्प्ले को चालू व बंद करने का ऑप्शन वापस फोन में शामिल हो जाएगा। वहीं अडाप्टिव बैटरी व गूगल लेंस इंटिग्रेशन जैसे कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।


Edited by:Hitesh

Latest News