स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ Mahindra XUV300 लांच

  • स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ Mahindra XUV300 लांच
You Are HereGadgets
Thursday, February 14, 2019-2:20 PM

ऑटो डेस्क- लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए Mahindra ने XUV300 को लांच कर दिया है। शानदार लुक वाली XUV300 में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। XUV300 में कंपनी ने स्लिम ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और डेटाइम रनिंग लैम्प्स दिए गए हैं। ब्लैक कलर में दी गई फॉग लैम्प हाउसिंग एक पतली डीआरएल स्ट्रिप के माध्यम से हेडलैम्प से जुड़ी है, जो इसके लुक को और शानदार बनाती है। वहीं इसके रियर में स्मार्ट लुक वाले टेल लैम्प दिए गए हैं। बता दें कि Mahindra XUV300 की कीमत 7.90 लाख से 11.99 लाख रुपए के बीच है।

PunjabKesariमॉडल्स
कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में बाजार में पेश किया है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 के चार वेरियंट (W4, W6, W8 और W8 (O)) हैं। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में Mahindra XUV 300 का Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon और Ford EcoSport जैसी कारों से मुकाबला होगा। 

PunjabKesariइंजन 
एक्सयूवी300 में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 117hp का पावर 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जो 110hp का पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। फिलहाल एक्सयूवी300 में एएमटी का ऑप्शन नहीं है।

PunjabKesari
फीचर्स 
एक्सयूवी300 के W8 वेरियंट में ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं टॉप वेरियंट W8 (O) में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, सनरूफ दी गई हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो XUV300 में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी चार पहियों के लिए डिस्क ब्रैक्स दिए गए हैं। कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ORVMs, हाइड्रालिक ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari


 


Edited by:Jeevan

Latest News