कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ Suzuki ने लांच की Access 125

  • कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ Suzuki ने लांच की Access 125
You Are HereGadgets
Saturday, February 2, 2019-3:22 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में एक्सेस 125 को CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ लांच कर दिया है। आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2019 से भारत में नए सेफ्टी स्टैंडर्ड लागू होने वाले हैं जिसमें 150 सीसी से कम पावर की मोटरसाइकिल में CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) होना अनिवार्य हो जाएगा। वहीं 150 सीसी से ज्यादा पावर के वाहनों में ABS(एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम)  का होना अनिवार्य हो जाएगा। ऐसे में कंपनी ने ये बदलाव किया है। 

PunjabKesari
कीमत 
कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत 56,667 रुपए रखी है, जो नॉन CBS मॉडल से सिर्फ 690 रुपए ही ज्यादा महंगा है। यह अपडेशन 1 अप्रैल 2019 से भारत में लागू होने वाले नए सेफ्टी रेग्युलेशन को देखते हुए किए गए हैं। वहीं नॉन CBS मॉडल की कीमत 55,977 रुपए है जिसमें सिर्फ ड्रम ब्रेक मिलते हैं। कंपनी 1 अप्रैल 2019 से पहले तक स्टॉक में बचे नॉन CBS मॉडल की बिक्री करेगी।

PunjabKesariपावर 
कंपनी ने इसमें 125 सीसी का इंजन दिया है जो सुजुकी Burgman स्ट्रीट 125 में भी मिलता है। इसका एयर कूल्ड इंजन 8.4bhp का पावर और 10.2Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 5.6 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली सुजुकी एक्सेस 63 kmpl का माइलेज ऑफर करती है। 

PunjabKesariफीचर्स 
फीचर्स की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील्स, एनालॉग डिजिटल मीटर, लंबी सीट और वन पुश सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम है। इसके फ्रंट पॉकेट में चार्जिंग सॉकेट भी मिल जाता है। यानी CBS के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं एक्सेस 125 भारत में 125 सीसी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने स्कूटर है। 


 


Edited by:Jeevan

Latest News