ABS के साथ Suzuki V-Strom 650XT बाइक लांच, जानें खासियत

  • ABS के साथ Suzuki V-Strom 650XT बाइक लांच, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Tuesday, January 29, 2019-12:46 PM

ऑटो डेस्क- भारत में Suzuki ने ABS से लैस अपनी 2019 V-Strom 650XT बाइक को लांच कर दिया है। ABS के अलावा कंपनी ने इस बाइक को नए ग्राफिक्स और हेजार्ड लाइट्स व साइड रिफ्लेक्टर्स के साथ पेश किया है। सुजुकी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेश सतोषी उचिदा ने कहा कि वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी के 2019 संस्करण में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं और यह इसके आकर्षण को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल पेश हुई सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी को लेकर हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम उम्मीद करते हैं कि यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। नया मॉडल फ्यूल इंजेक्शन तकनीकी से लैस है, जो बेहतर प्रदर्शन करेगा। 

PunjabKesariकीमत 

कंपनी ने अपनी इस नई Suzuki V-Strom 650XT ABS बाइक की कीमत में बदलाव नहीं किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए ही है। वहीं वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी एबीएस में 19-इंच फ्रंट वील और 17-इंच रियर वील दिया गया है। बाइक का वजन 216 किलोग्राम है। इसमें 20-लीटर कपैसिटी का फ्यूल टैंक है। 

PunjabKesariइंजन
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी एबीएस में 645 cc वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 70 bhp का पावर और 68 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक में 3-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें अलावा इसमें 3-वे हाइट अजस्टेबल विंडस्क्रीन और सुजुकी का इजी स्टार्ट सिस्टम है। माना जा रहा है कि ये नई बाइक लोगों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब होगी।


Edited by:Jeevan

Latest News