Yamaha ने भारत में लांच की FZ-FI V3.0 बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

  • Yamaha ने भारत में लांच की FZ-FI V3.0 बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Monday, January 21, 2019-1:45 PM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में FZ-FI V3.0 बाइक को ABS के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को नए डिजाइन थीम के साथ पेश किया है। नई यामाहा एफजेड एफआई वी3.0 पुराने मॉडन की तरह शार्प और मस्क्युलर लुक में है, लेकिन इसका फ्यूल टैंक बिल्कुल अलग दिखता है। फ्यूल टैंक में सामने की तरफ ग्रिल की तरह एयर-वेंट दिया गया, जिससे बाइक काफी दमदार दिखती है।

PunjabKesariकीमत 
कंपनी ने FZ-FI V3.0 ABS को 95,000 रुपए और FZS-FI V3.0 ABS को 97,000 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा है। नई बाइक्स में सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है। 

PunjabKesariपावर डिटेल्स
बाइक में 149cc, एयरकूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी की डीलरशिप पर नई एफजेड की बुकिंग शुरू हो गई है।  

PunjabKesariआकर्षक डिजाइन
इनमें नए अलॉय वील्ज और दोबारा डिजाइन किए गए फेंडर्स दिए गए हैं। बाइक्स के रियर में नई टेल लाइट और दोबारा डिजाइन किया गया बॉडी वर्क देखने को मिलेगा। नई एफजेड बाइक्स में नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेड लाइट दी गई है। वहीं यह बाइक सिंगल सीट ऑप्शन में भी मिलेंगी।


Edited by:Jeevan

Latest News