बेनेली ने लॉन्च की नई 2021 मॉडल इम्पीरियल 400, पुराने मॉडल से 10,000 रुपये कम रखी गई कीमत

  • बेनेली ने लॉन्च की नई 2021 मॉडल इम्पीरियल 400, पुराने मॉडल से 10,000 रुपये कम रखी गई कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, February 7, 2021-12:16 PM

ऑटो डैस्क: बेनेली इंडिया ने नई इम्पीरियल 400 लॉन्च कर दी है। इसे 1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है जोकि पुराने मॉडल से 10,000 रुपये कम है। इसकी वजह यह है कि इस बाइक के कई पुर्जों का निर्माण अब भारत में ही हुआ है जिस वजह से इसकी कीमत में कमी आई है।

PunjabKesari

बेनेली इम्पीरियल 400 में क्लासिक टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक, ऑरेंज टर्न इंडिकेटर और एग्जॉस्ट पर क्रोम मफलर मिलता है। क्लासिक रेट्रो लुक वाली इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41mm के टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में एडजस्टिबल डुअल शॉक एबजार्बर लगाए गए हैं। बाइक को रेट्रो लुक देने के लिए क्लासिक राउंड हेडलैंप का इस्तेमाल हुआ है। इसमें डुअल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स भी मिलती हैं।

PunjabKesari

374.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन

इस मोटरसाइकिल में 374.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन लगाया गया है जो 20.71 बीएचपी की पॉवर और 29 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक अब दो साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ आएगी जिसे खरीदने के बाद आप इसे दो साल तक एक्सटेंड भी करा सकते हैं। इसके अलावा बेनेली इम्पीरियल 400 पर रोड साइड असिस्टेंस सर्विस भी दी जा रहा है। भारत में बेनेली इम्पीरियल 400, रॉयल एनफील्ड 350 और होंडा सीबी हाइनेस को टक्कर देती नजर आ रही है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News