भारत में लॉन्च हुई 2021 मॉडल Benelli TRK 502X, 10 हजार रुपए में शुरू हुई बुकिंग

  • भारत में लॉन्च हुई 2021 मॉडल Benelli TRK 502X, 10 हजार रुपए में शुरू हुई बुकिंग
You Are HereGadgets
Thursday, March 18, 2021-6:09 PM

ऑटो डैस्क: बेनेली इंडिया ने भारत में अपनी एडवेंचर टूरर बाइक बेनेली टीआरके 502एक्स के 2021 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसके मैटेलिक डार्क ग्रे कलर की कीमत 5.19 लाख रुपए, एक्स-शोरूम रखी गई है, वहीं अगर आप इसे प्योर व्हाइट और बेनेली रेड पेंट स्कीम के साथ खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 5.29 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है। दोनों ही कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं और इन्हें कुछ ही दिनों में बढ़ा दिया जाएगा। खास बात यह है कि BS4 मॉडल से BS6 मॉडल को 31000 रुपए कम कीमत में लाया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 10,000 रुपए में देश भर में मौजूद 41 डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।

PunjabKesari

बाइक के इंजन में किया गया है सबसे बड़ा बदलाव

इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में ही किया गया है। बेनेली टीआरके 502एक्स में अब 499 सीसी का पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो कि बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 46.8 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

PunjabKesari

बाइक में किए गए ये बदलाव

इस बाइक में एल्युमिनियम-फ्रेम नॉक गार्ड, नए हैंडलबार ग्रिप्स और बेहतर विजिबिलिटी के लिए रीडिजाइन किए गए मिरर लगाए गए हैं। इसके अलावा इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी पहले से बेहतर किया गया है। इसमें अब ऑरेंज एलसीडी और व्हाइट बैकलिट एनालॉग टैकोमीटर मिलता है।

PunjabKesari

20-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

ऑफ-रोड-फोकस्ड मॉडल होने के कारण टीआरके 502एक्स में फ्रंट 19 और रियर 17 इंच के स्पोक व्हील्स दिए गए हैं जिनकी मदद से 220mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। टूरिंग करने के लिए इसमें 20-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

PunjabKesari

फ्रंट में दी गई बड़ी डिस्क ब्रेक

कंपनी ने इस बाइक में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 320mm की डिस्क ब्रेक के साथ दो पिस्टन कैलिपर दिए हैं, वहीं रियर में एक पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 260mm की डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है।


Edited by:Hitesh

Latest News