Monday, November 16, 2020-12:29 PM
ऑटो डैस्क: किआ मोटर्स ने अपनी MPV कार किआ कार्निवल के नए हाई-लिमोजिन वेरिएंट का खुलासा किया है। यह खास इसलिए है क्योंकि इसमें एक इंटीग्रेटेड रूफ लाइन लगाई गई है जोकि अंदर की ओर 291mm का अतिरिक्त हेडरूम प्रदान करती है। यह हेडरूम एक स्टैंडर्ड किआ कार्निवल से ज्यादा है। कंपनी ने इसमें रूफ-माउंटेड 21.5 इंच की रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन को भी शामिल किया है जिसमें HDMI और USB पोर्ट दिए गए हैं।
एम्बिएंट लाइटिंग और इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर की सुविधा
इसके अलावा इसकी ऊंची रूफ में एम्बिएंट लाइटिंग के साथ ही एलईडी लैंप दी गई हैं। टॉप-स्पेक कार्निवल एमपीवी के अन्य प्रीमियम फीचर्स में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर शामिल है। इसके अलावा पिछले पैसेंजर्स के लिए प्राइवेसी कर्टेन्स भी लगाए गए हैं। इसके बीच की पंक्ति में VIP लाउंज सीटें मिलती हैं, जो फुट कम्फर्ट भी प्रदान करती हैं।
3.5 लीटर V6 पेट्रोल इंजन
इसके इंजन की बात करें तो इसे सिर्फ 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। यह इंजन 290 बीएचपी की पॉवर और 355 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड शिफ्ट-बाय-वायर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
Edited by:Hitesh