Monday, November 16, 2020-12:11 PM
गैजेट डैस्क: प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे OnePlus 9 नाम से बाजार में 9 मार्च 2021 तक उतारा जाएगा। 91mobiles ने इस फोन की तस्वीर शेयर की है जिससे पता चलता है कि यह फोन फ्लैट OLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसके अलावा फोन में सिंगल पंचहोल कैमरा मिलेगा। इस फोन का कैमरा डिजाइन वनप्लस 8T से मिलता जुलता है।

आपको बता दें कि वनप्लस के लिए यह साल भी काफी प्रॉडक्टिव साल रहा है। जहां बाकी की कंपनियों के स्मार्टफोन्स की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम हुई है वहीं वनप्लस ने इस साल मिड रेंज सेगमेंट में अपने फोन्स लॉन्च किए जिनकी अच्छी खासी बिक्री हुई है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh