भारत में लॉन्च हुआ 2021 मॉडल KTM Duke 125, जानें एक्स शोरूम कीमत

  • भारत में लॉन्च हुआ 2021 मॉडल KTM Duke 125, जानें एक्स शोरूम कीमत
You Are HereGadgets
Monday, December 7, 2020-4:34 PM

ऑटो डैस्क: KTM ने आखिरकार अपने 2021 मॉडल Duke 125 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 1.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। पहले से ज्यादा आकर्षक और अग्रैसिव लुक वाले इस बाइक को देश में कंपनी के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात यह है कि नए ड्यूक 125 में डब्ल्यूपी सस्पेंशन सामने व रियर में दिया गया है। इसमें डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS भी मिलता है। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक को 2 रंगों के विकल्प (इलेक्ट्रॉनिक रेंज और सेरामिक वाइट) में उपलब्ध कराया गया है।

PunjabKesari

बाइक में किए गए अहम बदलाव

बदलावों की बात की जाए तो इसमें नया रियर सबफ्रेम और बड़ा स्टील टैंक दिया गया है जो पहले से इसे आकर्षक बना देता है। इस नए फ्यूल टैंक की वजह से राइडर को पैर रखने में काफी मदद मिलती है। इसका फ्यूल टैंक 13.5 लीटर की क्षमता का बताया गया है।

PunjabKesari

इंजन

इस बाइक में 125cc का इंजन लगा है जो 9250 आरपीएम पर 14.5 बीएचपी की पावर व 12 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह इंस्टेंट पॉवर डिलीवरी देता है, बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News