आ रहा 2021 मॉडल KTM 125 Duke, शुरू हुईं प्री-बुकिंग्स

  • आ रहा 2021 मॉडल KTM 125 Duke, शुरू हुईं प्री-बुकिंग्स
You Are HereGadgets
Sunday, December 6, 2020-1:59 PM

ऑटो डैस्क: KTM जल्द भारतीय बाजार में 125 Duke के 2021 मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इस मोटरसाइकिल को हाल ही में एक डीलरशिप पर देखा गया है, जिसका मतलब है कि कंपनी 2021 की शुरुआत में ही इसे मार्केट में उतार देगी। KTM 125 Duke का यह नया मॉडल पुराने मॉडल से मिलता जुलता जरूर है लेकिन इसमें बहुत से बदलाव किए हुए हैं। सेलेक्टेड डीलरशिप्स की ओर से 2021 मॉडल KTM 125 Duke की बुकिंग्स शुरू कर दी गईं हैं। इसे खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहक 5000 रुपये देकर अपनी बाइक बुक कर सकते हैं।

PunjabKesari

2021 मॉडल KTM 125 Duke दिखने में 200 Duke के जैसी ही लग रहा है क्योंकि इस नए मॉडल में कंपनी ने नए हेडलैंप डिजाइन के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के अलावा रीडिजाइन्ड फ्यूल टैंक एक्सटेंशन्स का भी इस्तेमाल किया हुआ है। नए 2021 मॉडल में फ्यूल टैंक की कैपेसिटी को बढ़कर 13.4 लीटर की कर दिया गया है, जोकि मौजूदा मॉडल के 10.5 लीटर से ज्यादा है। यह मोटरसाइकिल अब LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगा जैसा कि आपको 200 Duke में देखने को मिलता है, हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं मिलेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

PunjabKesari

इंजन

नए 2021 मॉडल KTM 125 Duke में कंपनी BS6 124cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देगी जो 14.3bhp की पावर और 12Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकल में सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड्स तौर पर मिलेगा।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News