आधुनिक फीचर्स के साथ सुजुकी जल्द भारतीय बाजार में उतारेगी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर

  • आधुनिक फीचर्स के साथ सुजुकी जल्द भारतीय बाजार में उतारेगी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर
You Are HereGadgets
Sunday, December 6, 2020-12:24 PM

ऑटो डैस्क: सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया जल्द भारतीय बाजार में अपना बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इस स्कूटर के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर चल रही है। इस स्कूटर को वाइट और ब्लू जैसे डुअल टोन कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया जाएगा। सुजुकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 से 4kWh के बैटरी पैक और 4 से 6 kW की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा।

माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 70 से 90 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया जा सकेगा, वहीं इसकी टॉप स्पीड 80kmph की हो सकती है।

स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आएगा यह स्कूटर

सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक में कई धांसू फीचर्स दिए गए होंगे और इसे स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ और 4G LTE कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। सुजुकी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं और SMS, कॉल अलर्ट, नेविगेशन, राइडिंग स्टैटिस्टिक्स, चार्जिंग स्टेटस और कॉलर आईडी अलर्ट समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जरिए ही उठा सकेंगे।


Edited by:Hitesh

Latest News