Wednesday, November 18, 2020-3:01 PM
ऑटो डैस्क: निसान जल्द ही अपनी लोकप्रिय कार माइक्रा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माइक्रा फेसलिफ्ट को बिलकुल नए डिजाइन के साथ लाया जाएगा। नए 2021 मॉडल माइक्रा के फ्रंट डिजाइन को काफी शार्प लुक दी गई है, साथ ही रियर डिजाइन को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। कार में नई LED हेडलाइट्स लगाईं गई हैं, जिनमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स का भी इस्तेमाल हुआ है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_22_403137314nissan-micra-2.jpg)
इंटीरियर में किए गए बदलाव
इंटीरियर की बात करें तो इसमें थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नई स्पोर्टी मैट फिनिश सीट्स और बटन कंट्रोल्स के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि दिया गया है। माइक्रा फेसलिफ्ट में नए डिजाइन के आकर्षक 5 स्पोक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसमें कई नए सेफ्टी फीचर और उपकरण भी मिलेंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_23_570022970nissan-micra-3.jpg)
1.5 लीटर इंजन
2021 मॉडल माइक्रा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन को निसान और रेनॉल्ट की साझेदारी से तैयार किया गया है। कंपनी नए मॉडल को ज्यादा पॉवर और टॉर्क के साथ लेकर आ रही है। यह कार सबसे पहले यूरोप में लॉन्च हो सकती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_23_372394701nissan-micra-1.jpg)
Edited by:Hitesh