Oppo लाई दुनिया का पहला रोलेबल डिस्प्ले वाला सबसे अनोखा फोन

  • Oppo लाई दुनिया का पहला रोलेबल डिस्प्ले वाला सबसे अनोखा फोन
You Are HereGadgets
Wednesday, November 18, 2020-1:37 PM

गैजेट डैस्क: ओप्पो ने दुनिया के पहले रोलेबल डिस्प्ले वाले कॉन्सेप्ट फोन Oppo X 2021 से पर्दा उठाया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि सिर्फ सिंगल टच करने से इसकी डिस्प्ले का साइज़ बदल जाता है। चाइनीज टेक कंपनी ने Inno Day 2020 इवेंट के दौरान Oppo X 2021 को शोकेस किया है। इस फोन में 6.7 इंच की रोलेबल डिस्प्ले लगी है जिसके साइज़ को 7.4 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने एक स्पेशल 2-इन-1 प्लेट डिजाइन की है, जो डिस्प्ले के छोटे या बड़े होने पर उसे सपॉर्ट करती है। 


ओप्पो के चीफ 5G साइंटिस्ट हेनरी तैंग ने कहा कि, "फोल्डेबल टेक्नॉलजी के मुकाबले रोलेबल डिस्प्ले का साइज जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है। कंपनी ने अडिशनल प्रटेक्शन के लिए कस्टम मेड लैमिनेशन भी डिस्प्ले पर शामिल की है जोकि रोल होते वक्त डिस्प्ले को प्रोटैक्ट करती है। हालांकि कंपनी द्वारा इस कॉन्सेप्ट फोन के फाइन डीटेल्स और स्पेसिफिकेशंस शेयर नहीं किए गए हैं। 


Edited by:Hitesh

Latest News