मारुति की इस 7-सीटर कार को लोगों ने किया काफी पसंद, बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV

  • मारुति की इस 7-सीटर कार को लोगों ने किया काफी पसंद, बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV
You Are HereGadgets
Wednesday, November 18, 2020-1:30 PM

ऑटो डैस्क: भारत में मारुति ने अपनी लो​कप्रिय MPV अर्टिगा के 5.5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। मारुति सुजुकी के अनुसार 7-सीटर सेगमेंट में यह कार देश की सबसे अधिक बिकने वाली MPV के रूप में उभरी है। इसे कंपनी ने वर्ष 2012 में लॉन्च किया था और लगातार 8 वर्षों से लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसकी बिक्री जारी है।

वर्तमान में अर्टिगा को चार वेरिएंट्स L, V, Z और Z + में उपलब्ध किया गया है जिनकी कीमत 7.59 लाख रुपये से लेकर 10.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक तय की गई है। हालांकि सीएनजी विकल्प केवल वीएक्सआई संस्करण में ही उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.95 लाख रुपये है।

इंजन: 

मारुति अर्टिगा में BS6 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

जानें कंपनी की क्या है इस MPV को लेकर राय: 

मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि, मारुति अर्टिगा नए डिजाइन और तकनीक को दर्शाती है। यह MPV परिवार के साथ-साथ व्यावसायिक जरूरतों को भी आसानी से पूरा करती है।


Edited by:Hitesh

Latest News