5.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ रेनो ने लॉन्च की नई 2021 मॉडल ट्राइबर

  • 5.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ रेनो ने लॉन्च की नई 2021 मॉडल ट्राइबर
You Are HereGadgets
Wednesday, March 10, 2021-12:33 PM

ऑटो डैस्क: फ्रेंच की कार निर्माता कंपनी रेनो ने भारत में ट्राइबर के 2021 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसे 5.30 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इस कार की बुकिंग कंपनी ने आज से ही शुरू कर दी हैं। इस कॉम्पैक्ट 7 सीटर एमपीवी को चार वेरिएंट्स आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड में उपलब्ध कराया जाएगा और इसे आप मैन्युअल व एएमटी दोनों गियरबॉक्स के विकल्प में खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

2021 Renault Triber price in India (ex-showroom)

Variants Manual AMT
RXE 5.3 lakh N/A
RXL 5.99 lakh 6.5 lakh
RXT 6.55 lakh 7.05 lakh
RXZ 7.15 lakh 7.65 lakh
  • ग्राहक इसे पांच रंगों के विकल्प मेटल मस्टर्ड, इलेक्ट्रिक ब्लू, मूनलाइट सिल्वर, आइस कूल वाइट व सेडार ब्राउन (नया रंग विकल्प) में खरीद सकेंगे।
  • जानकारी के लिए बता दें कि आरएक्सजेड वेरिएंट में सभी रंगों में डुअल टोन विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है, जिसके लिए 17,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
  • बुकिंग की बात करें तो इसे रेनो के डीलरशिप या माई रेनो एप्प से बुक किया जा सकता है, इसके लिए आपको 11,000 रुपये की अग्रिम राशि चुकाने होगी। कंपनी इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू कर देगी।

PunjabKesari

कार में किए गए ये अहम बदलाव

नई रेनो ट्राइबर में स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलते हैं। कार में ड्राईवर सीट हाईट एडजस्ट फीचर और ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इस कार के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। अब भी इसमें 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 71 बीएचपी की पॉवर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। 


Edited by:Hitesh

Latest News