ट्रायम्फ ने लॉन्च किया 2021 मॉडल बोनविले बॉबर, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपए

  • ट्रायम्फ ने लॉन्च किया 2021 मॉडल बोनविले बॉबर, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, May 27, 2021-12:08 PM

ऑटो डेस्क: ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में ऑल न्यू 2021 मॉडल बोनविले बॉबर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दिया है। 2021 बोनविले बॉबर को तीन कलर स्कीम के साथ लाया गया है। इसके मैटे आयरनस्टोन कलर की कीमत 12.05 लाख रुपए, कॉरडोवन रेड कलर की कीमत 11.88 लाख रुपए और जेट ब्लैक कलर की कीमत 11.75 लाख रुपए रखी गई है। ट्रायम्फ के मुताबिक नए 2021 बोनविले बॉबर का सर्विस इंटरवल 10,000 मील यानी तकरीबन 16,000 किलोमीटर का है। नई बॉबर को बहुत से अपडेट्स के साथ लाया गया है जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।  

इंजन और पावर

नए 2021 मॉडल बोनविले बॉबर मोटरसाइकिल में 1,200cc का हाई-टॉर्क ट्विन-इंजन मिलता है जो 106 Nm की पावर और 78 Ps का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने कहा है कि पिछली जेनरेशन की बाइक की तुलना में इससे कम उत्सर्जन होगा। इसके साथ ही यह नई बाइक पुरानी बाइक से अधिक माइलेज भी देगी।

लुक्स की बात करें तो इसमें कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिलते हैं। इसमें पहले वाले मॉडल की तरह ही राउंड हेडलाइट, ट्वीन साइड एग्जॉस्ट, चौड़े टायर और फ्लोटिंग डिजाइन मिलता है। इसमें 16 इंच के टायर लगाए गए हैं। मोटरसाइकिल का कुल वजन 251 किलोग्राम का है। 

12 लीटर का फ्यूल टैंक

इस मोटरसाइकिल में अब 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जोकि 33 फीसदी ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसमें दो राइडिंग मोड्स - रोड और रेन भी दिए गए हैं और ब्लैक पेंट के हैंडलबार और मिरर के साथ LED बुलेट इंडिकेटर्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही इसमें फुल एलईडी हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलती हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News