New Update: Mahindra Scorpio-N में नहीं मिलेगी XUV700 वाली ये दो खास खूबियां,लाॅन्च से पहले जानें कार के नए फीचर्स

  • New Update: Mahindra Scorpio-N में नहीं मिलेगी XUV700 वाली ये दो खास खूबियां,लाॅन्च से पहले जानें कार के नए फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, June 7, 2022-12:26 PM

ऑटो डेस्क: महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी आइकॉनिक एसयूवी स्कॉर्पियो को नई जनरेशन मॉडल में लाने जा रही है जिसका नाम स्कॉर्पियो-एन है। बीते दिनों नई स्कॉर्पियो एन से पर्दा उठा है और यकीनन यह एसयूवी अपने नए लुक में काफी पावरफुल दिखती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत का खुलासा 27 जून को किया जाएगा। कंपनी इसमें पेट्रोल व डीजल इंजन, 4 x 4 मोड, 6 एयरबैग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल दे सकती है। वहीं सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है कि इसमें  XUV700 के समान ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और पैनोरमिक सनरूफ फीचर को स्कोर्पियो में शामिल नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

नई स्कॉर्पियो एन के एक्सटीरियर की कई जानकारी सामने आईं हैं लेकिन इसके पीछे की डिजाइन की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इंटीरियर का खुलासा नहीं हुआ है। इसमें अपराईट व बोल्ड फ्रंट बोनट, नया ग्रिल, साइड प्रोफाइल दिया जाएगा। इसे लैडर-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया जाएगा इसके साथ ही 4X4 सिस्टम भी दिया जाएगा। यह दोनों चीजें मिलकर स्कॉर्पियो इसे दमदार बनाती है।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग, लेदर सीट्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, सोनी कंपनी के 12 स्पीकर वाले ऑडियो सिस्टम, 3डी साउंड, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स और क्रूज कंट्रोल समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

 

इस एसयूवी में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेटेस्ट जनरेशन ईएसपी दिया जाएगा। इसमें ब्राउन लेदर इंटीरियर, डुअल टोन लेदर सीट दिया जाएगा।

नई Mahindra Scorpio-N फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) हो सकती है। इस हिसाब से यह Mahindra की पहली एसयूवी होगी जिसे फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया जाएगा। इस हिसाब से यह Mahindra की पहली एसयूवी होगी जिसे फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ इसे लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। 


बात अगर  महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के इंजन और पावर की करें तो इसमें  पेट्रोल व डीजल इंजन दिया जाएगा। यह पहली स्कोर्पियो होगी जिसमें पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह दोनों इंजन थार व एक्सयूवी700 में भी दिया गया है लेकिन कंपनी ने इसके पॉवर व टार्क का खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार 172 बीएचपी/370 न्यूटन मीटर डीजल इंजन देगी। इसका पेट्रोल इंजन 197 बीएचपी का पॉवर देगा।


वहीं इसके ऑटोमेटिक वर्जन में 18-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, मैन्युअल में 17-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील दिया जाएगा।


Edited by:Smita Sharma

Latest News