2022 Yamaha MT-15 2.0: नए फीचर्स के साथ फिर जादू चलाने आई Yamaha MT-15,कंपनी ने पेश की एक्सेसरीज की पूरी रेंज

  • 2022 Yamaha MT-15 2.0: नए फीचर्स के साथ फिर जादू चलाने आई Yamaha MT-15,कंपनी ने पेश की एक्सेसरीज की पूरी रेंज
You Are HereGadgets
Friday, April 15, 2022-2:43 PM

ऑटो डेस्क: कंपनी Yamaha Motorcycle ने हाल ही में अपने अपडेटेड Yamaha MT-15 2.0 को भारतीय बाजार में उतारा है। इस बार कंपनी ने यामाहा MT-15 वर्जन 2.0 को नए कलर ऑप्शन्स और कुछ ने फीचर्स के साथ पेश किया। इसमें गोल्डन फिनिश में यूएसडी फोर्क्स, नए डिजाइन और गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। नई यामाहा MT-15 2.0 में ब्लूटूथ-आधारित कनेक्टिविटी फीचर्स, एल्युमीनियम स्विंगआर्म, अपडेटेड 155cc इंजन, एलईडी टेल लाइट, नए डिजाइन के साथ मजबूत मडगार्ड और अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। 

PunjabKesari

रंग 

कंपनी ने नई MT-15 वर्जन 2.0 को नए रंगों में भी पेश किया गया है जिनमें नया क्यान स्टॉर्म और रेसिंग ब्लू के अलावा आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मेटेलिक ब्लैक कलर शामिल हैं। 

PunjabKesari


टैंक पैड 

कॉकपिट क्षेत्र को बढ़ाने की के लिए ग्राहक 350 रुपए में उपलब्ध टैंक पैड को खरीद सकते हैं। Yamaha MT-15 का टैंक पैड हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बनाया गया है जो जलरोधक है और लंबे समय तक चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

PunjabKesari

 


ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Yamaha MT-15 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिससे ग्राहक मोबाइल होल्डर और यूएसबी चार्जर जैसी एक्सेसरीज के साथ अपनी राइडिंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बना सकता है।  जहां यूएसबी चार्जर की कीमत 750 रुपए है। यूएसबी चार्जर को हैंडलबार पर रखा जा सकता है। यह धूल, मलबे और पानी से सुरक्षा के लिए एक टॉप कवर के साथ आता है। वहीं मोबाइल होल्डर की कीमत 350 रुपए रखी गई है।  मोबाइल होल्डर स्टैंडर्ड ब्लैक कलर में उपलब्ध है और मजबूत लगता है। यह एक एडजस्टेबल यूनिट है, जो विभिन्न आकारों के स्मार्टफोन को एडजस्ट कर सकता है।

 

 

पिछले सवार के कम्फर्ट के लिए ग्राहक 500 रुपए में टेंडेम फुटरेस्ट को खरीद सकते हैं। बाइक की सुरक्षा के लिए सीट कवर और स्किड प्लेट भी उपलब्ध कराई गई हैं। इनकी कीमत क्रमश: 400 या 500 रुपए है। 

इंजन 

यामाहा इंडिया ने नई MT-15 वर्जन 2.0 मोटरसाइकिल के साथ पहले जैसा 155 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, चार-वाल्व इंजन दिया गया है जो यामाहा वायजैडएफ-आर15 के साथ दिया जाता है। ये इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी ताकत और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। कंपनी ने इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1,59,900 रुपए रखी है। 


Edited by:Smita Sharma

Latest News