कम्प्यूटर की दुनिया का ऐतिहासिक दिन, 36 वर्ष पहले पेश हुआ था पहला PC

  • कम्प्यूटर की दुनिया का ऐतिहासिक दिन, 36 वर्ष पहले पेश हुआ था पहला PC
You Are HereGadgets
Saturday, August 12, 2017-9:39 PM

जालंधर : दुनिया भर में अपने कम्प्यूटर्स को लेकर जानी जाने वाली अमरीकी टेकनोलॉजी कम्पनी आईबीएम के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। आज से करीब 36 वर्ष पहले 12 अगस्त 1981 को आईबीएम ने अपने पहले मॉडर्न पर्सनल कम्प्यूटर 'IBM 5150' से पर्दा उठाया था। उस समय इस पर्सनल कम्प्यूटर की कीमत लगभग 1 लाख रुपए से शुरू होकर 1 लाख 92 हजार रुपए रखी गई थी। 

 

यह पावरफुल कम्पयूटर नहीं था लेकिन उस समय में लोगों के मन में इस पीसी को मात्र देखने के लिए भी क्रेज देखा जा सकता था। इसे लॉन्च करने के बाद कम्पनी ने कुछ समय में इसके लिए एक प्रिंन्टर भी बनाया जिसकी कीमत 2 लाख 88 हजार रुपए यानी कम्पयूटर की कीमत से भी ज्यादा रखी गई थी क्योंकि कम्पनी को पता था कि इसकी कीमत ज्यादा रखने पर कम्पनी को अच्छा खासा मुनाफा होगा और इसे बिजनेस क्लास के लोग लाइन लगाकर खरीदेंगे।

 

IBM के पहले पर्सनल कम्पयूटर के फीचर्स -
मॉडल : 5150
सीपीयू : इंटैल 8088, 4.77 मेगाहट्स
रैम :16 केबी, 640 केबी (मैक्सिम्म)
डिस्प्ले : 80 X 24 टैक्ट
स्टोरेज : डूअल 160 केबी 5.25-इंच डिस्क ड्राइव्स
पोर्ट्स : कैसेट और कीबोर्ड, 5 इंटर्नल एक्पेंशन स्लॉट्स
ओएस : पीसी-डॉस v1.0


Latest News