अब Xiaomi दिल्ली-एनसीआर में भी खोलेगी अपना Mi Home स्टोर

  • अब Xiaomi दिल्ली-एनसीआर में भी खोलेगी अपना Mi Home स्टोर
You Are HereGadgets
Saturday, August 12, 2017-9:04 PM

जालंधर- भारत में ऑफलाइन बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने मी होम सिगनेचर स्टोर को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खोलने का फैसला किया है। इसके बारे में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले शाओमी ने बेंगलुरू में दो मी होम स्टोर खोला था।

शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक और शाओमी के उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन ने बताया कि, “दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही मी स्टोर खुल रहा है, संभवत: अगले कुछ हफ्तों में। मैं आपको इसकी निश्चित तिथि तो नहीं बता सकता, लेकिन स्टोर स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है।”


इसके अलावा जैन ने कहा, “महज छ महीनों में (23 जनवरी से 23 जुलाई के बीच) ही हमने 50 लाख Redmi Note 4 हैंडसेट की बिक्री की है। अगर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन से तुलना करें तो यह अविश्वसनीय है। पिछले साल सैमसंग J2 की पहले छह महीनों में 33 लाख हैंडसेट की बिक्री हुई थी।” 


Latest News