Tuesday, December 16, 2025-12:20 PM
गैजेट डेस्क : अगर आप काफी समय से Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे थे, लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से रुक गए थे, तो अब आपके लिए अच्छा मौका है। Amazon पर Samsung Galaxy S24 भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिससे यह प्रीमियम फोन अब ज्यादा लोगों की पहुंच में आ गया है।
Amazon पर क्यों खास है यह ऑफर?
Amazon पर Samsung Galaxy S24 के Amber Yellow और Marble Grey कलर वेरिएंट 39,999 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। भारत में लॉन्च के समय इसी मॉडल की कीमत 74,999 रुपये थी। यानी अब करीब 35,000 रुपये तक की सीधी बचत हो रही है। इतनी बड़ी कटौती के बाद यह डील फ्लैगशिप सेगमेंट में काफी आकर्षक बन जाती है।
कम कीमत में भी प्रीमियम अनुभव
Galaxy S24 का डिजाइन प्रीमियम है और इसकी डिस्प्ले क्वालिटी काफी शानदार मानी जाती है। कैमरा परफॉर्मेंस भी भरोसेमंद है, जिससे फोटो और वीडियो दोनों में अच्छी क्वालिटी मिलती है। कीमत कम होने के बावजूद फोन इस्तेमाल में सस्ता महसूस नहीं होता और रोजमर्रा के कामों से लेकर मल्टीटास्किंग तक फ्लैगशिप जैसा अनुभव देता है।
Galaxy S24 और S25 में क्या है फर्क?
Galaxy S24 और नए Galaxy S25 के बीच सबसे बड़ा अंतर प्रोसेसर का है। S24 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जबकि Galaxy S25 में ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। परफॉर्मेंस के लिहाज से S24 का AnTuTu स्कोर करीब 18 लाख के आसपास है, जबकि S25 लगभग 22 लाख तक पहुंच जाता है। हालांकि कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले जैसे कई अहम फीचर्स दोनों फोन में काफी हद तक समान हैं।
2025 में Galaxy S24 किसके लिए बेहतर?
अगर आपको सबसे नया प्रोसेसर, ज्यादा पावर और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहिए और बजट कोई समस्या नहीं है, तो Galaxy S25 आपके लिए बेहतर रहेगा। लेकिन अगर आप कम कीमत में लगभग वही फ्लैगशिप एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो Galaxy S24 आज भी एक मजबूत और समझदारी भरा विकल्प है। यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए सही है जो ब्रांड वैल्यू, कैमरा क्वालिटी और स्मूद परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं।
Edited by:Mehak