Google की End of Year Sale शुरू, Pixel 9 और Pixel 10 सीरीज पर मिल रही 25,000 रुपये तक की भारी छूट

  • Google की End of Year Sale शुरू, Pixel 9 और Pixel 10 सीरीज पर मिल रही 25,000 रुपये तक की भारी छूट
You Are HereGadgets
Tuesday, December 16, 2025-12:21 PM

गैजेट डैस्क : साल 2025 के खत्म होने से पहले Google ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर दी है। कंपनी ने End of Year Sale का ऐलान किया है, जिसके तहत Pixel 9 और Pixel 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है। इस सेल में डिस्काउंट, इंस्टेंट कैशबैक और एक्सचेंज बोनस को मिलाकर ग्राहकों को 25,000 रुपये से अधिक की बचत का मौका मिल सकता है। खास बात यह है कि ये सभी ऑफर्स Google के आधिकारिक ई-स्टोर पर उपलब्ध हैं।

2 जनवरी 2026 तक चलेगी सेल

Google की यह End of Year Sale फिलहाल जारी है और 2 जनवरी 2026 तक चलेगी। स्मार्टफोन्स के अलावा इस सेल में Pixel Watch और Pixel Buds पर भी आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। लंबे समय से Pixel डिवाइस खरीदने की योजना बना रहे यूजर्स के लिए यह एक अच्छा अवसर है।

15,000 रुपये तक की बचत

Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL दोनों पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

- Pixel 10 Pro की शुरुआती कीमत: 1,09,999 रुपये

- Pixel 10 Pro XL की शुरुआती कीमत: 1,24,999 रुपये

इन फोन्स को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है, जिससे कुल बचत 15,000 रुपये तक हो जाती है।

Pixel 10 पर 12,000 रुपये का फायदा

लेटेस्ट Pixel 10 पर भी कंपनी शानदार ऑफर दे रही है।

- HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन पर 7,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक

- इसके अलावा 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस। इस तरह Pixel 10 पर कुल 12,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

Pixel 9 पर 21,600 रुपये की सीधी छूट

लॉन्च कीमत: 79,999 रुपये

सेल कीमत: 58,399 रुपये

इसके साथ 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल रहा है। इस तरह Pixel 9 को करीब 55,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9a की कीमतों में कटौती

- Pixel 9 Pro Fold अब 1,62,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत 1,72,999 रुपये थी।

- Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये से घटकर 44,999 रुपये हो गई है।

Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 पर ऑफर

- Pixel Watch 3 पर 5,000 रुपये की छूट के बाद कीमत 22,915 रुपये हो गई है।

- Pixel Buds Pro 2 पर 3,000 रुपये की कटौती के साथ इसकी कीमत 19,900 रुपये हो गई है।

Pixel खरीदने का सही मौका

कुल मिलाकर, Google End of Year Sale 2025 उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका है जो Pixel स्मार्टफोन या एक्सेसरीज खरीदने की योजना बना रहे हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रहे इन ऑफर्स के साथ ग्राहकों को सही कीमत, वारंटी और भरोसे का पूरा लाभ मिल रहा है।


Edited by:Sahil Kumar

Latest News