फेसबुक में बग आने से अनब्लॉक हुए 800,000 अकाउंट्स

  • फेसबुक में बग आने से अनब्लॉक हुए 800,000 अकाउंट्स
You Are HereGadgets
Wednesday, July 4, 2018-10:15 AM

जालंधर : अगर पिछले कुछ समय में आपने किसी यूजर को फेसबुक पर ब्लॉक किया है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। फेसबुक में एक बग के आने से ब्लॉक किए गए यूजर अनब्लॉक हो गए हैं जिससे उन्हें मैसेज करने की सुविधा भी मिल गई है। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने कहा है कि यह बग 29 मई से 5 जून तक एक्टिव रहा है और इस दौरान 83 प्रतिशत फेसबुक यूजर्स इस बग से प्रभावित हुए हैं।

PunjabKesari

 

फिक्स किया गया बग

फेसबुक ने कहा है कि हालांकि अब इस बग को फिक्स कर दिया गया है। इस बग के जरिए बलॉक किए गए यूजर अनब्लॉक हो गए थे और उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजनी शुरू कर दी थीं। इसे फेसबुक की तरफ से एक बहुत बड़ा ब्लन्डर कहा जा सकता है क्योंकि इससे यूजर्स को नुक्सान पहुंच सकता था।

 

अगर आपने भी किसी को फेसबुक पर ब्लॉक किया है तो आप फेसबुक सैटिंग्स में जाकर ब्लाकिंग ऑप्शन पर क्लिक कर इसे चैक कर सकते हैं। फेसबुक ने जो लोग इससे प्रभावित हुए है उन्हें कोई नोटिफिकेशन्स नहीं दी हैं। इस बग को अब फिक्स कर दिया गया है और जो अकाउंट्स अनब्लाक हुए थे उन्हें दोबारा से फेसबुक की ओर से ब्लॉक कर दिया गया है। 


Edited by:Hitesh

Latest News