स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग फीचर के साथ आएगी नई एप्पल वॉच: रिपोर्ट

  • स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग फीचर के साथ आएगी नई एप्पल वॉच: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, August 1, 2020-6:08 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल आधुनिक फीचर्स के साथ जल्द ही नई एप्पल वॉच सीरीज़ 6 को लॉन्च करने वाली है। एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि एप्पल वॉच सीरीज़ 6 ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आएगी। नई एप्पल वॉच को कंपनी अपनी iPhone 12 सीरीज़ के साथ लॉन्च कर सकती है। DigiTimes की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि नई एप्पल वॉच स्लीपिंग कंडीशंस को मॉनिटर करने, ब्लड ऑक्सीजन डिटेक्ट करने, पल्स रेट, हार्टबीट और एट्रिअल फाइब्रलेशन की जानकारी बायोसेंसर्स के जरिए जुटाएगी।

यूजर्स को मिलेगी सटीक जानकारी

एप्पल वॉच सीरीज़ 6 में सटीक डेटा के लिए कंपनी MEMS बेस्ड एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप का इस्तेमाल करेगी। एप्पल के प्रॉडक्ट्स को लेकर लेटेस्ट लीक शेयर करने वाले एप्पल ऐनालिस्ट Ming Chi Kuo के मुताबिक, फ्लेक्सिबल सर्किट बोर्ड के लिए एप्पल स्मार्टवॉच सीरीज़ 6 में लिक्विड क्रिस्टल पॉलिमर (LCP) तकनीक इस्तेमाल की जाएगी, जोकि इसे और भी बेहतर बना देगी। 


Edited by:Hitesh

Latest News