नए साल की पूर्व संध्या पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल

  • नए साल की पूर्व संध्या पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल
You Are HereGadgets
Sunday, December 31, 2017-2:25 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने 31 दिसंबर यानी अाज गूगल ने रविवार को अपने होमपेज डूडल को नए ढंग में प्रदर्शित कर सभी उपयोगकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी। नए साल का समारोह पूरे विश्व में अलग-अलग संस्कृतियों को दर्शा कर मनाया जाता है। इस दिन आसमान में लोग आतिबाजियां करके नए साल का स्वागत करते हैं। New Year's Eve 2017 संभवतः दुनिया भर में सर्वाधिक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला अवकाश है। 

 

वहीं, गूगल ने भी इस दिन खास अंदाज में लोगों को बधाई दी है। गूगल ने आज एक अनोखा डूडल बनाया है। गूगल डूडल में देखा जा सकता है कि कुछ पेंगुइन और तोते अपने स्वदिष्ट परंपराओं का आनंद उठा रहे हैं। इस दिन सभी अपने हाथों से आतिशबाजियां करते हैं। गूगल ने छुट्टियों के इस सीजन को डूडल की एक सीरीज बनाकर सेलिब्रेट किया है। अाज डूडल में दिखाया गया है कि पंगुइन गिफ्ट को कैरी कर रहा है और अपने दोस्तों से मिल रहा है


Latest News