Acer ने भारत में लांच की Predator Triton 700 गेमिंग नोटबुक

  • Acer ने भारत में लांच की Predator Triton 700 गेमिंग नोटबुक
You Are HereGadgets
Tuesday, October 24, 2017-8:34 PM

जालंधर- ताइवानी कंपनी एसर ने भारत में Predator Triton 700 गेमिंग नोटबुक को लांच कर दिया है। इस डिवाइस की कीमत 299,999 रुपए है और इसे कंपनी के ऑथराइज्ड ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। एसर Predator Triton 700 गेमिंग लैपटॉप के लिए NVIDIA के Max-Q का उपयोग किया गया है। नोटबुक में एल्यूमीनियम चेसिस की सुविधा है जो इसे पतलापन प्राप्त करने में मदद करती है। 

 

स्पेसिफिकेशंस

एसर Predator Triton 700 गेमिंग नोटबुक में 15.6-इंच का फुल एचडी ​आईपीएस डिसप्ले दिया गया है और यह NVIDIA G-SYNC को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में शानदार गेमिंग अनुभव के लिए डॉल्बी एटमॉस साउंड और एसर TrueHarmony तकनीक का उपयोग किया गया है। 

PunjabKesari

इसकी खासियत इसमें दिया गया NVIDIA GeForce GTX 1080 जीपीयू और 7th generation Intel Core i7 प्रोसेसर है। इसमें 32जीबी DDR4 2400 MHz मैमोरी दी गई है। इसके अलावा इसमें Killer DoubleShot Pro नेटवर्किंग और Thunderbolt 3 कनेक्टिविटी दिए गए हैं। जो कि 40Gbps तक की गति और डुअल 4के वीडियो वीडियो आउटपुट सपोर्ट दिया गया है।

 

कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर एसर Predator Triton 700 गेमिंग नोटबुक में दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक डिस्प्ले पोर्ट कनेक्टर और एक गीगाबिट ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं।


Latest News