दूरसंचार नेटवर्क से 2023 तक कॉर्बन उत्सर्जन में 40% की कमी लाई जाए: ट्राई

  • दूरसंचार नेटवर्क से 2023 तक कॉर्बन उत्सर्जन में 40% की कमी लाई जाए: ट्राई
You Are HereGadgets
Tuesday, October 24, 2017-8:41 PM

जालंधर- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार नेटवर्क विभाग को एक नया सुझाव दिया है। जिसमें 2011-12 को आधार वर्ष मानते हुए 2022-23 तक दूरसंचार नेटवर्क से कॉर्बन उत्सर्जन में 40% तक कटौती करने को कहा गया है।

 

ट्राई ने 2012-13 तक कॉर्बन उत्सर्जन में पांच प्रतिशत, 2014-15 में आठ प्रतिशत, 2016-17 में 12 प्रतिशत और 2018-19 में 17 प्रतिशत कटौती का लक्ष्य दिया है।इसके अलावा नियामक ने सुझाव दिया है कि सरकार को अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए लाभ दूरसंचार आपरेटरों को भी उपलब्ध कराने चाहिए।

 

बता दें कि ट्राई ने दूरसंचार विभाग को स्थिर दूरसंचार पर सौंपी सिफारिशों में कहा है कि 2019-20 तक कॉर्बन उत्सर्जन में 30% कटौती का लक्ष्य रखा जाना चाहिए। इसके लिए 2011-12 को आधार वर्ष माना जाना चाहिए। 2022-23 तक यह लक्ष्य 40% का होना चाहिए।
 


Latest News