Acer ने लांच की दुनिया की सबसे हल्की नोटबुक, जानें स्पेसिफिकेशंस

  • Acer ने लांच की दुनिया की सबसे हल्की नोटबुक, जानें स्पेसिफिकेशंस
You Are HereGadgets
Thursday, August 30, 2018-11:53 AM

गैजेट डेस्क- ताइवानी कंपनी एसर ने दुनिया की सबसे हल्की 15-इंच की नोटबुक Acer Swift 5 को लांच किया है। इस नई नोटबुक का वजन महज 990 ग्राम है और इसके टॉप और बॉटम कवर एक पतले मजबूत डिजाइन के साथ मैग्नीशियम-लीथियम alloy से बना है। कंपनी का कहना है कि ड्यूरेबिलिटी के मामले में इसे बैंड और ट्विस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने इसमें TrueHarmony टेक्नोलॉजी दी है जो इनबिल्ट ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के माध्यम से बेहतर क्वॉलिटी वाला साउंड देने के लिए डॉल्बी ऑडियो को ऑप्टिमाइज करता है।

PunjabKesariकीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो इसे चीन में RMB 7,499 (लगभग 77,500 रुपए), EMEA देशों में EUR 1,099 (लगभग 90,500 रुपए) में सेल किया जाएगा। Swift 5 नॉर्थ अमरीका में जनवरी 2019 में $1,099 (लगभग 77,700 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ सेल किया जाएगा। 

PunjabKesariस्पेसिफिकेशंस 

इस नए नोटबुक के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 15.6-इंच फुल एचडी 1920×1080 आईपीएस टचस्क्रीन अल्ट्रा-नैरो बेजल और 87.6 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है।यह इंटेल के लेटेस्ट 8th जनरेशन इंटेल कोर i7-8565U और कोर i5-8265U प्रोसेसर पर आधारित है। इसके साथ ही इसमें 16जीबी रैम और स्टोरेज क्षमता 1टीबी NVMe PCIe SSD दी गई है।

PunjabKesariनोटबुक का व्यूइंग डिस्प्ले Acer की ब्लूलाइट शील्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो रात के समय में ब्लू-लाइट को कम करता है।Swift 5 नोटबुक में LED बैकलिट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट रीडर है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई कनेक्शन 2×2 802.11ac वायरलैस Gigabit परफॉर्मेंस, यूएसबी 3.1 टाइप-सी Gen-2 पोर्ट और एक रेगुलर HDMI पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें फास्ट और सिक्योर लॉगइन के लिए Windows Hello सपोर्ट दिया गया है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News