Gmail की इस नई अपडेट के बाद अब ईमेल करना होगा और भी अासान

  • Gmail की इस नई अपडेट के बाद अब ईमेल करना होगा और भी अासान
You Are HereGadgets
Tuesday, September 19, 2017-5:32 PM

जालंधर- जीमेल का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़े पैमाने पर किया जाता है और इसके पीछे का कारण कंपनी द्वारा दी जाने वाली बेहतर सुविधा है। इसी के तहत कंपनी ने एक नया फीचर एड किया है जिससे अब अपने डाटा में सेव किए आपकी सभी ईमेल और कॉन्टेक्ट नंबर को एक इन्फो लिंक में बदल दिया है। कंपनी ने इस अपडेट को जारी कर आपके लिए ईमेल करना और भी आसान कर दिया है। 

 

जानकारी के मुताबिक इस अपडेट के बाद अब आप किसी भी ईमेल या फिर किसी भी कॉन्टेक्ट नंबर को देखेंगे, तो वह किसी वेबसाइट की लिंक की तरह नजर आएगा। वहीं, उस लिंक को क्लिक करते ही वह आपके ईमेल में एड हो जाएगा। 

 

गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यूजर को अक्सर किसी ईमेल या कॉन्टेक्ट को किसी दूसरे एप्प या वेबसाइट पर देने के लिए कॉपी पेस्ट करना पड़ता है, लेकिन हम उन्हें इसके लिए बेहतर तरीका देना चाहते थे। गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया है कि इससे बचने के लिए हमने यह अपडेट जारी की है, जो एंड्राइड और iOS पर चलने वाले जीमेल, इनबॉक्स में काम करेगा।
 


Latest News