कर्ज में डूबी ये टेलीकॉम कम्पनी, Jio को ठहराया कसूरवार

  • कर्ज में डूबी ये टेलीकॉम कम्पनी, Jio को ठहराया कसूरवार
You Are HereGadgets
Monday, March 5, 2018-11:04 AM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने कुछ समय पहले यूजर्स को अपने नेटवर्क से मोबाइल नंबर किसी और नेटवर्क पर पोर्ट करने की सूचना जारी की थी। अब कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में बैंक करप्ट प्रोसेस के लिए आवेदन दिया है। कंपनी ने कहा कि वित्तीय दबाव वाली टेलीकॉम इंडस्ट्री में वह इस समय संकट के दौर से गुजर रही है।

 

कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित करने के कदम को उचित बताया और 1 मार्च को ऋणशोधन व दिवाला संहिता 2016 की धारा 10 के तहत एयरसेल सेल्यूलर, डिशनेट वायरलैस, एयरसेल लिमिटेड के लिए कारपोरेट ऋणशोधान समाधान प्रक्रिया शुरू करने का आवेदन किया है।

 

जियो को ठहराया जिम्मेदार

एयरसेल ने अपने दिवालिया स्थिति पर जियो को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक नई कंपनी के "विध्वंसकारी" आगमन के बाद कड़े कॉम्पिटीशन, कानूनी व नियामकीय चुनौतियों के साथ कंपनी पर लगातार बढ़ते घाटे की वजह से कंपनी की साख व कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा। बता दें कि कुछ समय पहले एयरसेल और रिलायंस कम्यूनिकेशन को लेकर विलय की खबरें आई थीं। इस पर कंपनी ने कहा कि अन्य कंपनी के साथ मिलाने के प्रयासों का कोई परिणाम नहीं निकला है। 


Latest News