Airtel 4G हॉटस्पॉट हुआ 50% सस्ता, JioFi को मिलेगी टक्कर

  • Airtel 4G हॉटस्पॉट हुआ 50% सस्ता, JioFi को मिलेगी टक्कर
You Are HereGadgets
Sunday, December 3, 2017-4:08 PM

जालंधरः  टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए इस समय कई कंपनिया कई अॉफर्स पेश कर रही है। वहीं, अब प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने 4G हॉटस्पॉट और 4G डोंगल की कीमत 50 फीसदी कम कर दी है। इससे इसका मुकबला Reliance JioFi से रहेगा।

 

Airtel 4G हॉटस्पॉटः

एयरटेल के इस हॉटस्पॉट की पुरानी कीमत 1,950 रुपए थी। वहीं, अब इस हॉटस्पॉट की कीमत में कटौती की गई है। कटौती के बाद इसकी कीमत 999 रुपए हो गई है। 


 
PunjabKesari

 

Airtel 4G डोंगलः

एयरटेल के इस डोंगल की पुरानी कीमत 3,000 रुपए थी। वहीं, अब इस हॉटस्पॉट की कीमत में कटौती की गई है। कटौती के बाद इसकी कीमत 1,500 रुपए हो गई है।  यानी एयरटेल 4G हॉटस्पॉट का इस आकर्षक कीमत में सीधा मुकाबला रिलायंस जियोफाई से रहेगा।
 


Latest News