Airtel ने की Hotstar से साझेदारी, जानें डिटेल्स

  • Airtel ने की Hotstar से साझेदारी, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Tuesday, February 13, 2018-12:16 PM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में इस समय चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हॉटस्टार से साझेदारी की है, ताकि यूजर्स तक डिजिटल सामग्री पहुंचाई जा सके। एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर बत्रा ने कहा, 'हॉटस्टार के रिच कंटेंट लाइब्रेरी हमारे कंटेट में वैल्यू ऐड करेगी और यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा।'

 

इस डील में 9 भाषाओं में फिल्में, टीवी शो और स्टार इंडिया नेटवर्क के 22 चैनलों के लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं और कंपनी के मुताबिक एयरटेल टीवी एप्प के सभी कंटेट प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 2018 के जून तक मुफ्त रहेंगे। इसके अलावा एयरटेल टीवी के यूजर्स के लिए हॉटस्टार का कैटेलॉग कई तरह के शो उपलब्ध होंगे, जिसमें हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के लोकप्रिय फिल्में और शोज शामिल हैं साथ ही स्पोर्ट्स कंटेट के साथ लाइव मैच भी उपलब्ध होंगे।
 


Latest News